आज़मगढ़-



समाजवादी पार्टी कार्यालय में 3 जून को होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल है। इसी सिलसिले में आज एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।
आजमगढ़ स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में सदर विधानसभा के विधायक दुर्गा प्रसाद यादव समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में अखिलेश यादव के आगमन और कार्यालय उद्घाटन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक, सदर विधानसभा ने कहा कि
“समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी का 3 जून को आजमगढ़ आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर उनके नए आवास और पार्टी कार्यालय का उद्घाटन एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम होना है। आज की बैठक उसी की तैयारियों को लेकर बुलाई गई है। आजमगढ़ समाजवादियों का गढ़ रहा है और यहां की जनता का समाजवादी पार्टी से गहरा और आत्मीय रिश्ता है।”
दुर्गा प्रसाद यादव ने यह भी बताया कि नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव हमेशा कहा करते थे कि इटावा उनका दिल है और आजमगढ़ उनकी धड़कन। उसी भावना को जीवंत करते हुए अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में अपना मकान और कार्यालय बनवाया है, जिसका उद्घाटन समारोह 3 जून को आयोजित किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने के लिए जिले भर से कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में जुटने का आह्वान किया गया है। कार्यकर्ता जगह-जगह तैयारियों में जुटे हैं और स्वागत समारोह को भव्य रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इस कार्यक्रम के तहत मौर्य समाज की भी एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें करुणाकांत मौर्य ने समाज को आगामी 2027 के चुनावों के लिए संगठित होकर तैयारी करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मौर्य समाज को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है, लेकिन प्रतिनिधित्व नहीं देती।
करुणाकांत मौर्य ने कहा कि
“हमने भाजपा का साथ दिया, लेकिन एक भी मौर्य को टिकट नहीं मिला। अब समय है कि समाज एकजुट होकर अपना प्रतिनिधित्व तय करे।”
3 जून का दिन समाजवादी पार्टी और आजमगढ़ दोनों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। अब देखना ये होगा कि इस मौके पर जिले की जनता और कार्यकर्ता किस उत्साह के साथ अखिलेश यादव का स्वागत करते हैं।