ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कंपिल/ कायमगंज/फर्रूखाबाद।

विधानसभा कायमगंज कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कुछ दिनों पहले ग्राम ओझन नगला निवासी अपनी बुआ के घर नगला बाले नीमकरोरी गई 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल और पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने उसके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। एवं हर तरह से संभव मदद करने का आश्वाशन दिया। इस संबंध में प्रशासन के आला अधिकारियों से भी बातचीत की। परिजनों से कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में वह और उनकी पूरी कांग्रेस पार्टी आप के साथ है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। परिवारजनो को इस दुख की घड़ी में मालिक हिम्मत प्रदान करे । इस मौके पर साथ मौजूद रहे श्री मनीष द्विवेदी जी फ्रंटल जिला समन्वयक,श्रीमती शकुंतला देवी जीश्रीमती अर्चना राठौर प्रदेश सचिव, उजैर भाई,अंकुर मिश्रा शहर अध्यक्ष, हिलाल शफीकी प्रदेश सचिव सोशल मीडिया विभाग,अम्मार अली यूथ जिला अध्यक्ष,अनवर सादात ज़िला अध्यक्ष सोशल मीडिया विभाग,अनुपमा शर्मा महिला जिला अध्यक्ष,खालिद उस्मानी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष,आफताब खान कायमगंज ब्लॉक अध्यक्ष,मुजीबुर्रहमान, वसीउर्रहमान, अशोक सिंह चौरा,लाला खान, मनोज कुमार जिला सचिव सोशल मीडिया,खुशहाल मियां,धर्मेंद्र शाक्य, सौम्य मिश्रा,अमर मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *