ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान सीपी विद्या निकेतन ग्रुप की निदेशक महोदया का सम्मान समाहरोह आयोजित किया गया।
ज्ञात हो कि शनिवार 27 जून को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ‘भामाशाह जयंती’ के उपलक्ष्य पर सूबे के 7 सर्वाधिक जी. एस. टी भरने वाले उद्योगपतियों एवं 7 शिक्षा एवं जन कल्याण के कार्य करने वाले उद्योगपतियों को सम्मानित किया जिसमे फर्रुखाबाद से डॉ मिथलेश अग्रवाल, निदेशक सीपी शिक्षण संस्थान समूह भी शामिल है। उक्त सम्मान का सम्मान करने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण एकत्रित हुए एवं निदेशक महोदया का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके एवं शाल उड़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि वह इस सम्मान के लिए अभिभूत है एवं इस सम्मान के श्रेय उन्होंने कायमगंज एवं फर्रुखाबाद की जनता को दिया और कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का सदैव अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आर के वाजपेई, योगेश तिवारी, डॉ मनोज तिवारी, मनोज श्री वास्तव, दीपक जैना, विभिन्न विभागों के प्रभारी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित थे।