ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह/ संजीव कुमार सक्सेना


राजेपुर/कायमगंज।
बीते दिन शाम राजेपुर थाना क्षेत्र में मिली युवती की लाश
की शिनाख्त हो गई है।
परिजनों की शिनाख्त के बाद शव का पंचनामा भर
कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फर्रुखाबाद के कोतवाली कायमगंज के पटवन गली निवासी सोबरन
सिंह राज मिस्त्री का काम
नोएडा में करते हैं सोबरन
की 20 बर्षीय पुत्री कीर्ति
बीते रविवार को घर से निकली वह मोहम्मदाबाद
क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में
पढ़ाई कर रही थी मिली जानकारी के अनुसार इसी
साल कीर्ति ने बीएससी फाइनल की परीक्षा पास
की थी रविवार घर ना आने
पर घर बालों ने खोजबीन शुरू की। कीर्ति के पिता सोबरन सिंह ने बताया कि
वह सोमवार को सुबह कायमगंज कोतवाली में
गुमशुदी दर्ज कराने गए
जहां पुलिस ने उन्हें राजेपुर
में मिली युवती की लाश का
फोटो दिखाया सोबरन ने
शव की पहचान अपनी पुत्री
कीर्ति के रुप में की। युवती को मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की मां पुष्पा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। कीर्ति का एक बड़ा भाई अभिषेक व छोटी बहन है। उपनिरीक्षक अमित कुमार ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।