रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत कस्बे में अवैध हथियार के साथ घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, बड़ौत थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा चौकी प्रभारी आदित्य कुमार पुलिस टीम के साथ बड़का-बड़ी नहर पटरी पर वाहनों की नियमित चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक युवक पुलिस को देख कर संदिग्ध अवस्था में वापस मुड़कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने युवक का पीछा कर उसे मौके पर ही दबोच लिया।
पूछताछ में युवक की पहचान अभिषेक पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम सादल्लापुर, थाना बड़ौत के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार चहाल ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।