ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज वृहस्पतिवार को सीएमओ डॉ अवनेन्द्र सिंह ने कायमगंज सीएचसी का औचक निरिक्षण किया। डॉ सीएमओ दुपहर सीएचसी पहुंचे सबसे पहले वह इमरजेंसी वार्ड मे गए और साफ सफाई बैड़ो पर चादर वाथरूम आदि देखा उसके बाद उन्होंने वार्ड मे भर्ती मरीजो से हाल चाल पूछे और दबाईयों के बारे मे पूंछा मरीजो ने बताया कि बोतल आदि अस्पताल से मिल रही है उसके बाद सीएमओ ने स्टाफ रजिस्टर देखे सभी उपस्थित मिले। उसके बाद सीएमओ एक्सरे रूम मे गए जहाँ रूम मे भीड़ देख उनका पारा चढ़ गया उन्होंने कहा कि एक्सरे रूम मे एक एक करके अंदर आया करो एक्सरे रूम मे किरणे निकलती है जिससे कैंसर हो सकता है। उसके बाद सीएमओ लेबर रूम मे जहाँ उन्होंने प्रसूताओं के रजिस्टर देखे और वहाँ मौजूद स्टाफ से कहा कि लापरवाही बर्दास्त नहीं होंगी आपलोग सही से काम करे।