ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


फर्रुखाबाद/कायमगंज
कायमगंज कुबेरपुर में अकीदतमंदो ने हज़रत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम की 13 तारीख का आलम जुलूस निकाला जुलूस मातमी धुनो एव या अली या हुसैन की सदाओ के साथ निकाला गया पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से अलम जुलूस निकाला गया और वही अकीदतमंदो में उत्साह देखा गया जगह-जगह लोगों ने लंगर भी तकसीम किया लोगों की भारी भीड़ देखी गई या अली या हुसैन की सदाएं बुलंद होती रही रास्ता भर जगह-जगह लोगों ने पूरी अकीदत के साथ जुलुस का इस्तकबाल किया अफसार खां (सदर) के अलावा सिराज खान, आमिर खान, दानिश खान, रिहान, आशू खान,रामू, वसीम खान, काशिब,इबाद,आदि लोग मौजूद रहे।