रिपोर्ट-आदिल अमान

कायमगंज/कम्पिल/फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में धार्मिक झंडे को लेकर शुक्रवार को तनाव की स्थिति बन गई थी। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सरकारी पानी की टंकी पर लगे धार्मिक झंडे को फेंकते हुए दिखाया गया था। इसको लेकर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि चाँद मियां समेत कुछ लोगों ने झूठी अफवाह फैलाई कि ईदगाह से झंडा उतारकर जला दिया गया है। इस झूठी सूचना के बाद दोनों पक्ष में आपसी गाली-गलौज की नौबत तक पहुँच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, एसओ कपिल चौधरी, उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और मामला शांत कराया था। पुलिस की जाँच में स्पष्ट हुआ कि शुक्रवार को दूसरे पक्ष के अभिषेक, सत्यम, सुखवीर उर्फ मल्लू निवासीगण निजामुद्दीनपुर अवनीश श्रीवास्तव व अभिषेक निवासीगण कस्बा कम्पिल समेत अन्य अज्ञात युवकों ने पानी की टंकी पर लगे झंडे को उतारा था। इस कृत्य से धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं और दोनों समुदायों के बीच वैमनस्य की स्थिति बनी।
इधर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह की अलग अलग तहरीर पर एक पक्ष से चाँद मियां सहित एक अज्ञात के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने तथा दूसरे पक्ष के अभिषेक, सत्यम, सुखवीर, अवनीश और अभिषेक समेत एक अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाएँ आहत करने व दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कराया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *