रिपोर्ट-आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
तराई क्षेत्र के कुआँ खेड़ा के गाँव अजमतपुर में रविवार को हुई तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के गाँव अजमतपुर में रविवार को लल्लन बाबू और खुशीराम की भैंसें पेड़ के नीचे बंधी हुई थीं। इसी दौरान अचानक तेज बारिश के होने लगी। इसी बीच आकाशीय बिजली तेज गर्जना के साथ गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों भैंसों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।आकाशीय बिजली गिरने के समय गर्जना इतनी तेज थी कि ग्रामीण अपने घरों में सहमकर छिप गए। लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो भैंसें मृत पड़ी थीं। मृत भैंसों की कीमत लगभग 90-90 हजार रुपये बताई जा रही है। इस घटना से पशुपालकों को आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोग घरों में दुबके रहे।