रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
तेज रफ्तार बाइक से रेस लगा रहे युवक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है। थाना कादरी गेट के बाग लकूला निवासी सनी पुत्र शिवपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी पत्नी सोनम लकूला जूनियर स्कूल मे रसोईया का काम करती थी। 27 अगस्त को दोपहर लगभग दो बजे वह स्कूल से घर आ रही थी उसी दौरान केटीएम
बाइक व दो अन्य बाइके आपस मे रेस कर रहे थे।
उसी दौरान केटीएम ड्यूक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर सोनम के मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी। उसे घायल अवस्था में डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से सैंफई मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया। सैफई से दिल्ली के लिए रिफर किया गया। 29
अगस्त को दिल्ली अस्पताल
के गेट पर पहुंचते ही एम्बूलैंस से निकालते समय महिला की मौत हो गयी। मुकद्दमा की जांच कृष्ण कुमार कश्यप को दी गई है।