फिरोजाबाद।

शासन व जिला प्रशासन की मंशा के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुपालन और जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र -2 ने शिकोहाबाद व फिरोजाबाद टीम के साथ क्षेत्र की देशी मदिरा एवं कंपोजिट दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान क्यू0आर0 कोड के माध्यम से स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया तथा, विक्रेताओं को मदिरा की बिक्री शत-प्रतिशत पीओएस मशीन से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया और स्टॉक रजिस्टर, ऑनलाइन पेमेंट सीसीटीवी कैमरों के संचालन की स्थिति तथा पीओएस मशीन से बिक्री का परीक्षण किया गया।