रिपोर्ट – आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
तेज बारिश के दौरान तहसील क्षेत्र के दो गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक साल के शिशु समेत महिला और पुरुष शामिल हैं।
क्षेत्र के मद्दूपुर गांव में अचानक हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से रजनी, उनका एक वर्षीय पुत्र अंशिव, रजनी के पति चंद्रशेखर और उनकी 12 वर्षीय ननद पूनम घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से किसी का हाथ तो किसी का पैर काम नहीं कर रहा है। वही कंपिल के निजामुद्दीनपुर निवासी उदयपाल भी आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को उनके परिजन तुरंत अस्पताल लाए।डॉक्टरों ने उनका इलाज कर उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से गांव में सभी डर गए।