रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद।
जनपद के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला समई निवासी 22 वर्षीय विवेक यादव पुत्र मुकेश यादव आज दोपहर मवेशी चराने खेतो में गया था। शाम 4-30 बजे तेज़ बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने से विवेक की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था। बड़ा भाई कुलदीप, राहुल, मृतक विवेक, छोटा भाई अभिषेक तथा बहन आरती है। मृतक की मां गुड्डी देवी व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर लेखपाल सचिन मिश्रा पहुंच गए।