ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
इटावा-बरेली हाइवे पर बाजार में पड़ने बाला कट बंद करने से आक्रोशित व्यापार मंडल ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। दरअसल इटावा-बरेली हाइवे नेशनल हाईवे पर सेन्ट्रल जेल चौराहे से पपियापुर गांव के सामने तक डिवाइडर के बीच में एक कट था। जिसे नेशनल हाईवे ने बंद कर दिया जिससे फेडरेशन ऑफ आल इन्डिया व्यापार मंडल आक्रोशित हो गया। संगठन के सेन्ट्रल जेल इकाई के अध्यक्ष योगेश गुप्ता, महामंत्री संजीव त्रिपाठी, देवेन्द्र सक्सेना (पिंटू), संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा, जिला महामंत्री विमलेश मिश्रा, जिला प्रवक्ता लाखन सिंह के साथ पहुंचे और सांसद मुकेश राजपूत को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बंद किये गये कट को खोलने, हाईवे की लाईट चालू करने तथा नाला
का पटाव ठीक करने की मांग की गयी। व्यापार मंडल ने कहा यदि कार्यवाही जल्द न हुई तो व्यापार मण्डल आगे की रणनीति बनायेगा। सांसद ने कार्यवाही का भरोसा दिया। इस दौरान अनूप गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित मिश्रा संगठन मंत्री, विपिन सिंह, अवनीश कुमार, राहुल यादव आदि लोग मौजूद रहे।