ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।


बागपत/शिंघावली अहीर/ थाना क्षेत्र में 40 लाख रुपए की उधारी को लेकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर मृतक का शव गौसपुर के जंगल से बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया मृतक की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था उसके पति राहुल को ग्राम डौला निवासी इन्द्रपाल भगत ने 40 लाख रुपए की उधारी के सिलसिले में बुलाया था, जिसके बाद से वह लापता था। महिला ने आशंका जताई कि इन्द्रपाल, सचिन व दो-तीन अन्य अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने पहले ही एक आरोपी इन्द्रपाल को गिरफ्तार कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने फरार मुख्य आरोपी सचिन पुत्र राकेश पर ₹25 हजार का इनाम घोषित किया।
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी सचिन को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया। उसके कब्जे से 32 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पूछताछ में सचिन ने राहुल की हत्या की बात स्वीकार करते हुए शव को गौसपुर के जंगल में दफनाने की जानकारी दी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से राहुल का शव व एक्टिवा स्कूटी बरामद की।
पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसपी ने मामले की निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।