ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बागपत में श्रावण मास की महाशिवरात्रि और आगामी कांवड़ यात्रा-2025 को लेकर बागपत पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के निर्देशन में पूरे जनपद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस ने गुफा मंदिर परिसर, पूरा महादेव मंदिर, दिल्ली बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। संभावित भीड़ को देखते हुए बम डिटेक्शन एवं डिस्पोजल टीमों को तैनात किया गया है, जो संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी लेकर उन्हें निष्क्रिय करने का कार्य कर रही हैं।
इसके साथ ही एंटी-सैबोटेज टीम लगातार सतर्कता बरतते हुए निगरानी बनाए हुए है। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को रोकने के लिए स्थानीय खुफिया इकाइयाँ भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। संदिग्धों की पहचान एवं जानकारी एकत्र कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
श्रद्धालुओं और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बागपत पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है। हर प्रमुख मार्ग और मंदिर परिसर में कड़ी निगरानी एवं प्रभावी मोर्चाबंदी की गई है, ताकि कोई भी सुरक्षा चूक न हो और आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
बागपत पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा के नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।