ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के सदवाडा मोहल्ला शिव मंदिर चौक के पास में भगवान गणेश जी की आरती करने का लोगों को सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार संगठन के जिला महामंत्री व श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी व श्री कोतवालेश्वर हनुमान मंदिर के पुजारी संगम शाक्य ने पूजन व भगवान गणेश जी को माल्यार्पण कर आरती की शुरुआत की।
महिला नगर अध्यक्ष वविता वर्मा
सुषमा शाक्य, आरती कश्यप,सौरभ कौशल,आयुष प्रजापति, विष्णु वर्मा दिलीप शाक्य, अमर राजपूत, माधव मिश्रा व अन्य सैकड़ों भक्तजन आरती में सम्मिलित होकर पुन्य के भागीदार बनें आरती के बाद सभी भक्तजनों को कमेटी के द्वारा हलुआ का प्रसाद वितरण किया गया।