रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/बागपत में श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग द्वारा जनपद बागपत में विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी बागपत के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) डी. पी. सिंह की देखरेख में 15 जुलाई 2025 को आयोजित किया गया।
अभियान के अंतर्गत बागपत के राष्ट्र वंदना चौक, बड़ौत, बलैनी, पुरा महादेव मंदिर, गौरीपुर मोड़ आदि प्रमुख स्थानों पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई। प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया कि वे स्वच्छ, गुणवत्तायुक्त एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थों का ही विक्रय करें।
इस अवसर पर मंदिरों के आसपास आमजन को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही मौके पर संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों पर फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप, फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट की भी चेकिंग की गई।
सहायक आयुक्त (खाद्य) डी.पी. सिंह व नेहा चौधरी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि कांवड़ यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जा सकें।