रिपोर्ट सुदेश वर्मा


बागपत/ बडौत/बिनौली आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय सीएमओ डा तीर्थ लाल ने कांवड़ मार्गो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बरनावा- दहा व बड़ौत-मेरठ मार्ग, डेरा सच्चा सौदा आश्रम, एवं शेखपुरा वन क्षेत्र व गल्हैता मार्ग पर सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीएम व एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए। उन्होंने पुलिस बल के साथ बम निरोध दस्ता व एंटी सबोटेज टीम को मुस्तैद रहने तथा किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने के निर्देश दिए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।इस मौके पर सीओ बडौत श्रेष्ठा ठाकुर वह एसडीएम बडौत मनीष यादव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद है