मुस्लिम समाज के बच्चों को हिंदी इंग्लिश के साथ ही दीन की तालीम भी लेनी होगी


ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ऑल इंडिया मुस्लिम फैडरेशन की बैठक ग्राम रमपुरा साकर में उत्तराखंड फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री हाजी कदीर अहमद के आबास पर संपन्न हुई।जिसमे बड़ी तादाद में क्षेत्र से जनप्रतिनियों व उलेमाओं ने शिरकत की। बैठक में मौलाना इरशाद रजा नूरी ने कहा इस बार जश्ने ईद मिलादुन्नबी बहुत ही खास है क्योंकि यह हमारे नबी का 1500 वां यौमे पैदाइश का दिन है।तमाम ही मुस्लिम समुदाय को चाहिए कि वह जुलूस ए मौहम्मदी को पूरी शान ओ शौकत के साथ निकालें और जुलूस ए मौहम्मदी के दौरान कोई डांस कोई नाचना गाना या हुड़दंग ना करें और जुलूस को बहुत सही तरीके के साथ निकाल कर मिसाल कायम करें।उलेमाओं ने कहा कि हम मुस्लिम समाज को अपने बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम भी जरूर दिलाना चाहिए जिससे कि मुस्लिम समाज के बेटे बेटियां बच्चे शिक्षित होकर समाज में अपना नाम रोशन करे।नगर पालिका महुआ खेड़ा गंज के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल हसन ने कहा कि संविधान में आर्टिकल 30 के हमें अपने मदरसों पर की जा रही सख्ती के तहत आबाज बुलंद करने का अधिकार है। जिसको हम आल इंडिया मुस्लिम फैडरेशन के बैनर तले उठायँगे।दौरान कई समाज सेवियों ने गरीब व असहाय परिवार की बेटियों की शादियों के लिए आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया।फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री हाजी कदीर अहमद ने कहा मुस्लिम समाज की जो भी मूलभूत समस्याएं हैं व दिक्कतें रखी गई
हैं ऑल इंडिया मुस्लिम फैडरेशन के बैनर तले उनको लेकर वो फैडरेशन के पदाधिकारी के साथ जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात का समय लेकर अपनी समस्त मूलभूत समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे और जल्द ही और जल्द ऑल इंडिया मुस्लिम फैडरेशन के बैनर तले एक राहत कोष का भी गठन करेंगे। इस मौके पर मौलाना इरशाद रजा नूरी,कारी अमीर अहमद रिज़वी,मुफ़्ती अफरोज आलम मिसवाही.मौलाना अहमद रज़ा.मौलाना आरिफ.मौलाना अकरम.नूरी साबरी.मौलाना सादाब.मुफ़्ती अशरार.मौलाना. हाजी अकरम.सलीम अंसारी.एडवोकेट रिजवान अली. इरशाद प्रधान.सहादतअली.मौहम्मद जान. अनवर अली.फुरकान अली.शेर मोहम्मद.मतलूब प्रधान.अफसर अली प्रधान.हाजी अफसर अली.हाजी अय्यूब अली.शकील अख्तर.परवेज शेख.यासीन प्रधान.सादिक हुसैन. हाजी कय्यूम अली .साबिर शेख .जावेद आलम.एडवोकेट गुलफामअहमद सन्नी. नईम प्रधान. बबलू भाई. सरफराज प्रधान. अफसर अली. यूसुफ अली.शावेश.नासिर हुसैन.उस्मान अली.जैदी खान.एडवोकेट साजिद हुसैन.डाक्टर शमी.नजाकत प्रधान. गुलवेज आलम.डॉक्टर मुख्तर अली.आदि थे।