रिपोर्ट सुदेश वर्मा


बागपत/ बडौत /बिनौली/ मुलसम गांव की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में बुधवार को गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव सुविधा की शुरुआत कर दी है।शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीर्थ लाल व डिप्टी सीएमओ डॉ. यशवीर सिंह ने फीता काटकर किया। स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। प्रसव शुरू होने से ग्राम खपराना मिलाना खूंटी झुंडपुर तमेला गढी पालडी पलड़ा चंदायन पट्टी बंजारन के लगभग 70 से 75 हज़ार आबादी को फायदा मिलेगा क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव के लिए बिनौली (सीएचसी) नहीं जाना पड़ेगा।चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता ने कहा पहले प्रसव पीड़ा के समय महिलाओं को बिनौली तक ले जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा गांव में उपलब्ध है। समय की बचत के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को तत्त्काल उपचार मिल सकेगा। डॉ. मनोज कुमार, फार्मासिस्ट संजीव यादव, एएनएम राखी, दीपा, संगीता, आशा कार्यकर्ता सुनीता, अंजू, सत्यवती, संगिनी बहन राजबाला, दीपक, रामकुमार (सफाईकर्मी) आदि मौजूद रहे।