रिपोर्ट-आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्री गणेश महोत्सव कमेटी फूलमती मंदिर सधवाडा़ एवं रावण दहन कमेटी सधवाडा़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नगर में निकल रही फूलमती मंदिर में स्थापित पीतल वाले गणेश जी महाराज की विसर्जन यात्रा का बालाजी के दीवाने परिवार ने मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा रेलवे रोड कायमगंज पर भारी बारिश के बीच में पुष्प वर्षा आरती एवं मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया।
स्वाद करने वालों में मुख्य रूप से पियूष अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अनार सिंह, बालकृष्ण श्रीवास्तव एवं कई अन्य भक्त शामिल रहे।