रिपोर्ट अनुज कुमार मिश्रा

उन्नाव/
सिकंदर पुर सरोसी क्षेत्र के ग्राम शंकर पुर सरायं में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशम गणपति महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें आज भंडारे का आयोजन हुआ भारी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर समिति के सदस्य अनुराग त्रिवेदी,अनूप त्रिवेदी,आदर्श मिश्रा, छोटू मिश्रा, धीरज सिंह,प्रिंसु सिंह,अभिषेक तिवारी, रितिक मिश्रा, श्याम गुप्ता,गोलू त्रिवेदी,समेत सभी सदस्य मौके पर मवजूद रहे।
गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि 27 तारिख को गणेश जी की स्थापना हुई 31तारीख दिन रविवार को भंडारे का आयोजन हुआ 2 सितंबर दिन मंगलवार मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें काफी संख्या में भक्त भाग लेंगे 2 तारीख को आरती हवन होने के बाद दोपहर12 बजे गांव भ्रमड़ करते हुए गगनी खेड़ा में मूर्ति विसर्जन होगा।