– मिड डे मील पर लगे आरोपों की जांच में नहीं मिली पुष्टि

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज /फर्रुखाबाद
कायमगंज। क्षेत्र के लखनपुर गांव में फूड प्वॉइजनिंग की आशंका से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रामसिंह जाटव के परिवार में आठ वर्षीय पुत्री सुनीता की मौत हो गई, जबकि उसके चार भाई-बहनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ से उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने शुरू में आरोप लगाया कि बच्चों की तबीयत बुधवार को स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बिगड़ी। सुनीता सहित गीता (11), रीता (12), गुलशन (8) और अंशुल (6) को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। पहले गांव में ही घरेलू उपचार किया गया, लेकिन हालात बिगड़ने पर सभी को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सुनीता की हालत गंभीर होने के कारण उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर एसडीएम रवींद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा व थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने गांव पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि बच्चे बुधवार को स्कूल गए ही नहीं थे। प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रगति कटियार और उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमदत्त शर्मा ने पुष्टि की कि सभी बच्चे उस दिन अनुपस्थित थे।
बच्चों की मां मनका देवी ने बताया कि उन्होंने घर पर आलू के पराठे और सोयाबीन की सब्जी बनाई थी, वही खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ी। उन्होंने बच्चों को जलजीरा पिलाया लेकिन सुनीता की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश पाल ने बताया कि मिड डे मील से जुड़ा कोई साक्ष्य नहीं मिला है और बच्चे कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहे थे। फूड प्वॉइजनिंग की आशंका घरेलू भोजन से जुड़ी प्रतीत हो रही है। खाद्य सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। प्रशासन ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *