रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बुधवार को फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
बुधवार को फांसी के फंदे से लटकी मिली विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के पिता वेद प्रकाश, निवासी दरियावगंज जनपद कासगंज ने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ससुराल वाले लगातार दहेज में कार और एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उनकी पुत्री किरन की हत्या कर दी गई।
पीड़ित पिता ने इस मामले में मृतका के पति बिट्ठल, ससुर राजू वैद्य, सास और देवर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।