रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
चौखड़िया, सिनौली गांव समेत आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण गुरुवार को तहसील पहुंचे और अपने दुख-दर्द को सामने रखा। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांवों में अभी तक राहत सामग्री का वितरण नहीं हुआ, जबकि लेखपाल द्वारा सूची तैयार की गई थी। वहीं पास के गांवों पचरौली, महादेवपुर, मोतीनगला और पंछीनगला में राहत वितरण पहले ही किया जा चुका है।
एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने उन्हें जल्द राहत सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। वहीं बहुजन क्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ब्रह्मानंद शाक्य, आनंद प्रकाश, कमलेश कुमार, अरबाज खां और देवसिंह ने राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसमें बाढ़ प्रभावित किसानों को फसल का मुआवजा देने, किसानों के ऋण माफ करने, ऋण विवाद खत्म करने और जून से अक्टूबर तक मिनी एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों की ऋण किस्त माफ करने की मांग की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की जल्द कार्रवाई से राहत मिलेगी।