ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने विकास खण्ड राया के ग्राम गौसना में स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र गौसना एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर आरोग्य परमं धनम् उपकेंद्र गौसना का जायजा लिया। दोनों केन्द्र मौके पर बंद मिले।डीएम ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर आरोग्य परमं धनम् उपकेंद्र गौसना के अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।डीएम ने स्कूल में संचालित स्मार्ट क्लास में बच्चों से जाकर गिनती, गणित के सवाल और कविता सुनी।डीएम को एक बच्चे ने 1 से लेकर 35 तक गिनती सुनाई, एक बच्ची ने कविता सुनाई, जिसपर डीएम ने ताली बजाई। क्लास में पढ़ रहे बच्चों से पूछा मास्टर साहब अच्छा पढ़ाते हैं या नहीं, बच्चों ने कहा मास्टर साहब बढ़िया पढ़ाते हैं। डीएम ने मिड डे मील की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा बच्चों से पूछा आज क्या खाना खाया है। बच्चों ने बताया, आलू-छोले की सब्जी, दाल और रोटी खाई है। बच्चों ने बताया खाना बहुत अच्छा है।
स्कूल परिसर का निरीक्षण किया, गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की अध्यापकों को फटकार लगाते हुए स्कूल की छुट्टी होने के बाद तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।कूल परिसर की सफाई के साथ साथ कक्षाओं की भी सफाई सुनिश्चित करें।परिसर में लगे हैण्डपम्प को चलाया और पानी की गुणवत्ता को चेक किया। ग्राम प्रधान को निर्देश दिये स्कूल परिसर में प्रतिदिन सफाई की जाये, शौचालय की सफाई सुनिश्चित करें, शौचालय में पानी की व्यवस्था हो, स्कूल परिसर को एकरूपी करते हुए जहां जरूरत पड़े वहां इंटरलॉकिंग टाइल लगायें।सभी कक्षाओं में जाकर बारी बारी से स्कूली छात्र छात्राओं को पढ़ाया, उनसे गिनती, पहाड़े, एबीसीडी, कविता आदि की जानकारी ली।एक बच्ची से चार का पहाड़ा भी सुना।बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर तथा अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *