फिरोजाबाद।

नगरवासियों को विद्युत कटौती की समस्या से निजात दिलाए जाने हेतु सदर विधायक मनीष असीजा ने 132/33 केवी सोफीपुर बिजली घर उपकेद्र के निर्माण कार्य का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य उ.प्र. पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा लगभग 43 करोड़ 53 लाख रू. की धनराशि से किया जायेगा।
रविवार को नगर विधायक मनीष असीजा ने महापौर कामिनी राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष डाॅ सतीश दिवाकर के संग सोफीपुर स्थित खप्पर वाले बाबा आश्रम के पास संस्कृत पाठशाला वाली भूमि पर 132/33 केवी सोफीपुर बिजली घर उपकेद्र के निर्माण कार्य का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया। इस बिजली घर की स्थापना के बाद लाइनपार क्षेत्र की लगभग 2 लाख लोगों की आबादी को अभूतपूर्व लाभ मिलेगा। साथ ही लाइनपार क्षेत्र में विद्युत की आतिंभारता ओवरलोडिंग समाप्त होगी। जिससे शहर के उत्तरी क्षेत्र में भी निर्वाध विद्युत की आपूर्ति सुचारू होगी। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा, ऋषि असीजा, हरिओम वर्मा, दीपक गुप्ता कालू, शालू गुप्ता, अमित गुप्ता, सतीश प्रजापति, रामलढ़ेती लकी, सतीश दिवाकर, धर्मेन्द्र शर्मा, विनोद पचैरी, विपिन शर्मा, प्रमोद बघेल, रविन्द्र शर्मा, नितेश जैन, विवेक अग्रवाल, केशव फौजी, गुड्डा पहलवान, ईशू राठौर, राजेश सैनी, सुभाष बाल्मीकि, आकाश शर्मा के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *