ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा 01 अगस्त 2025/ आज दिनांक 1 अगस्त 2025 को तीर्थ स्थल बृज की भूमि मथुरा के जयसिंहपुरा बस स्टेशन से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 6 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग लक्ष्मी नारायण चौधरी जी द्वारा किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, माननीय महापौर विनोद अग्रवाल जी , माननीय विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह जी एवं माननीय एम0एल0सी0 योगेश नौहवार जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय परिवहन मंत्री जी द्वारा परिवहन निगम को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे प्रदेश की जनता को सुगम यात्रा का लाभ मिल रहा है। ये इलेक्ट्रिक बसें बहुत ही आरामदायक है तथा वातानुकूलित है। उक्त बसे लो फ्लोर है। इन बसों का संचालन मथुरा -बरसाना आगरा, मथुरा आगरा फिरोजाबाद एवं मथुरा नोएडा मार्ग पर अभी किया जा रहा है। परिवहन निगम प्रदेश की जनता को सुदृढ़ सेवाएं तथा सुगम यात्रा कराने हेतु कटिबद्ध है।
वो वो कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी द्वारा अपने संबोधन में परिवहन निगम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई और आशीर्वाद देकर मथुरा की जनता को इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ कर तोहफा दिया गया। इस अवसर पर मुख्यालय लखनऊ से आए प्रधान प्रबंधक संचालन अनिल कुमार एवं प्रधान प्रबंधक एम0आई0एस0 अमरनाथ सहाय, क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा श्री ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल, सेवा प्रबंधक आगरा श्री तुलाराम वर्मा, सक्षेप्र मथुरा मदन मोहन शर्मा, सक्षेप्र ताज राजेश यादव, सक्षेप्र फोर्ट शशि रानी, सक्षेप्र फाउंड्री नगर दिनेश यादव, सक्षेप्र बाह सहेनदर सिंह, सक्षेप्र वित्त रविकांत मल्ल, सहायक अभियंता नवनीत गोयल, वरिष्ठ लेखाकार संतोष अग्रवाल और क्षेत्र के अन्य उपाधि कारी एवं कर्मचारी तथा इलैक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी स्विच मोबिलिटी के क्षेत्रीय प्रबंधक कल्लोल बोस एवं कंपनी के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इन इलैक्ट्रिक बसों का किराया मथुरा से आगरा 100/रु, मथुरा से बरसाना 92/रु, मथुरा से फिरोजाबाद 198/ रु, मथुरा से नौएडा 321/ रु रखा गया है। मंच का संचालन नीरज त्रिपाठी कार्यालय सहायक नोएडा द्वारा किया गया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *