ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी


मथुरा जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने विकास खण्ड मथुरा के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर तथा श्री भगत सिंह प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया।डीएम ने विद्यालय परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए।हैंड पंप, बैठने के लिए फर्नीचर, शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी बच्चों को हाइजीन / स्वच्छता के प्रति जागरूक करना अध्यापकों की जिम्मेदारी है। शिक्षक सुनिश्चित करें कि सभी बच्चे स्कूल ड्रेस पहने। बच्चों की संख्या की जानकारी ली तथा छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थित रजिस्टर को चेक किया। डीएम ने शिक्षकों को अधिकाधिक नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया।