रिपोर्ट
मुजीब खान

शाहजहांपुर : महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “मिशन शक्ति-5.0” का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के उस संकल्प का मूर्त रूप है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को भयमुक्त वातावरण, गरिमामयी जीवन और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर पूरे प्रदेश के 1,647 थानों में “मिशन शक्ति केंद्रों” का उद्घाटन किया गया। इन केंद्रों का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना, उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करना, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना और परामर्श सेवाएँ प्रदान करना है। साथ ही प्रत्येक थाने में कार्यरत पुलिस अधिकारियों के लिए सोप पुस्तिकाएँ जारी की गईं, जो मिशन शक्ति की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और मानक बनाने में सहायक होंगी।
शाहजहाँपुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम रिज़र्व पुलिस लाइन, मेंआयोजित किया गया, जिसमें वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सुरेश कुमार खन्ना जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन में वित्त मंत्री जी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करके की गई। इस अवसर पर पुलिस बैंड की धुनों के साथ पूरा वातावरण गौरवपूर्ण रहा। इसके बाद विशेष महिला सुरक्षा दल की बाइक रैली को वित्त मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़री और जनता के बीच महिला सुरक्षा व जागरूकता का संदेश लेकर पहुँची। इस दल का गठन विशेष रूप से महिला सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए किया गया है। यह दल बाज़ारों, विद्यालयों, कॉलेजों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और त्योहारों के अवसर पर सक्रिय रहेगा।
इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि मिशन शक्ति केवल एक योजना नहीं, बल्कि यह महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और अधिकार दिलाने का जन आंदोलन है। शाहजहाँपुर से शुरू हुई यह बाइक रैली पूरे जनपद में जागरूकता और विश्वास का संदेश लेकर जाएगी।
इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि प्रदेश में 44,000 से अधिक महिलाएँ पुलिस बल में कार्यरत हैं।पुलिस प्रशिक्षण क्षमता को बढ़ाकर 60,000 से अधिक प्रशिक्षु एक साथ प्रशिक्षण ले सकते हैं (2017 में यह क्षमता मात्र 3,000 थी। हर भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
मिशन शक्ति के अंतर्गत अब तक लाखों महिलाओं को हेल्पलाइन सेवाओं और योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। मिशन शक्ति केंद्र अब हर थाने में महिलाओं के लिए वन-स्टॉप सपोर्ट सेंटर की तरह कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि शाहजहाँपुर से शुरू हुई यह बाइक रैली महिला सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाएगी। त्योहारों व सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था और मज़बूत होगी। मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं को शिकायत – समाधान – परामर्श – मार्गदर्शन की चौकड़ी एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएँगे।
पुस्तिकाओं से पुलिस अधिकारियों को एकसमान और मानकीकृत कार्यप्रणाली मिलेगी। प्रदेश में महिला-पुरुष समानता, विश्वास और विकास की दिशा में नया अध्याय शुरू होगा।“मिशन शक्ति-5.0” केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह नारी गरिमा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में सामाजिक परिवर्तन का आंदोलन है। शाहजहाँपुर की यह ऐतिहासिक बाइक रैली मिशन शक्ति के संदेश को हर घर, हर गली और हर दिल तक पहुँचाने का कार्य करेगी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी शाहजहाँपुर, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, नगर आयुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (नोडल मिशन शक्ति), अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक लाइन सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।