रिपोर्ट
रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : एक सप्ताह तक चले इलाज में एसपी राजेश द्विवेदी ने खुद रुचि ली। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। लेकिन बच्ची लंबे समय तक जमीन में दबी रहने से उसके खून में इन्फेक्शन फैल गया। उसके हाथ पर जानवर के काटने से भी चोट थी। इससे उसे सेप्टिसीमिया हो गया।
बीती शाम को बच्ची की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। सीएमओ डॉक्टर नैपाल सिंह ने पुष्टि की कि बच्ची की मौत सेप्टिसीमिया के कारण हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी के निर्देश पर कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें बच्ची को जमीन में दबाने वाले आरोपियों की तलाश कर रही हैं। अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है।
आपको बताते चले कि करीब एक सप्ताह पूर्व थाना जैतीपुर क्षेत्र में एक बच्ची सड़क किनारे एक गड्ढे में दबी हुई राहगीरों को मिट्टी में से एक बच्चे का हाथ निकला दिखा था जिस पर ग्रामीणों ने जब गड्ढा खोदा गया तो उसमें एक बच्ची जमीन में जिंदा हालत में दबी मिली जिसे तत्काल जैतीपुर सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के बाद उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं जनपद के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी कर रहे थे आज बच्ची की मौत की खबर सुनकर बच्ची के सेवा में लगे मेडिकल स्टाफ पुलिस कर्मी और एसपी दुखी दिखाई दिए।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *