ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव में रात गाली-गलौज से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। दबंगों ने शराब के नशे में लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार जैनपुर निवासी राजीव दिवाकर और सोहेल अपने दरवाजे पर बैठे थे। रात करीब 8:30 बजे गांव के अंशु, लालू, नीलू और दीपू ठाकुर पुत्र कप्तान सिंह ठाकुर शराब के नशे में वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। इसमें सोहेल के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। ठठिया थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।