..

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर आज सद्भावना दिवस अवसर पर एस.डी.जे.पी. इंटर कॉलेज, जदेपुरवा बेलमाऊ सरैया में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत, कन्नौज के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या कु. कुमकुम कटियार ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी ने राजीव गांधी के जीवन, योगदान और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी नीतियां युवाओं के लिए प्रेरणादायी हैं। उन्होंने छात्रों को नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए नशे से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। प्रतिभागियों को शपथ पत्र एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में महक सिंह प्रथम, नम्रता द्वितीय और उजाला तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस दौरान छात्रों एवं शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन मो० मुनव्वर ने किया। चक्रेश पांडे, अजमेर, अजय, सचिन, आनंद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की भावना को मजबूत करने वाला साबित हुआ, साथ ही नशा मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक संदेश जन-जन तक पहुँचाने में सहायक रहा।