ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर: उधमसिंह नगर: दर्जा गन्ना राज्यमंत्री स. मंजीत सिंह ‘राजू’ ने अपने चकरपुर रोड स्थित कैम्प कार्यालय में विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े आम नागरिक तक पारदर्शी व प्रभावी तरीके से पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही हमारी प्राथमिकता है, जनता के हितों की रक्षा और योजनाओं की निष्पक्ष क्रियान्विति सुनिश्चित करना ही सरकार का संकल्प है। सरकार की हर योजना का लक्ष्य जनता का उत्थान व हर घर तक सम्मान है। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही हमारी सच्ची सेवा है। विकास तभी सार्थक है, जब उसका लाभ आम नागरिक तक पहुँचे। पारदर्शिता, प्रतिबध्दता और जन भागीदारी ही हमारी कार्यसंस्कृति है। जनता के हक और अधिकार की सुरक्षा ही हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। बैठक में एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय भट्ट, खण्ड विकास अधिकारी शेखर जोशी, मण्डी समिति सचिव कैलाश शर्मा, अधिशासी अधिकारी मनोज दास, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी.डी.गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत विवेक काण्डपाल, जेई सिंचाई गोविन्द सिंह सहित अन्य समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।