सरकार ने किसानो की मांगे मानी

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि 28 तारीख को बहादराबाद हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन की प्रस्तावित किसान महापंचायत रद्द कर दी गई है।
भारतीय किसान यूनियन के शीर्ष नेता चौधरी राकेश टिकैत के हवाले से जानकारी देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि गत दिनों स्मार्ट मीटरों के विरोध सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर देहरादून कूच करते समय बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुए लाठी चार्ज के संबंध में किसानों व सरकार के बीच हुई सकारात्मक वार्ता के बाद सरकार द्वारा किसने की लगभग सभी मांगे मान ली गई हैं और सकारात्मक रूख को अपनाया है संबंधित पुलिस अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया है जिसे देखते हुए 28 तारीख को बहादराबाद में प्रस्तावित किसान महापंचायत को रद्द किया गया है।