ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। सोशल मीडिया पर शुरू हुई मोहब्बत एक युवती की जिंदगी पर भारी पड़ गई। फेसबुक के जरिए दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता महज पांच महीने में ही टूट गया। मंदिर में शादी करने के बाद प्रेमी संग घर से भागी युवती अब दर-दर भटकने को मजबूर है। ससुराल और मायके—दोनों जगह से निकाले जाने के बाद मंगलवार को वह पति की तस्वीर हाथ में लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव का है। जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी कृष्णा नायक का तिर्वा नगर की एक युवती से फेसबुक पर संपर्क हुआ। बातचीत के बाद नजदीकियां बढ़ीं और दोनों घर से भागकर कानपुर पहुंचे, जहां मंदिर में शादी कर साथ रहने लगे। करीब पांच महीने तक दोनों किराये के मकान में रहे।करीब 15 दिन पहले युवक युवती को अपने गांव कनकपुर लेकर आया। यहां 12 दिन तक साथ रहने के बाद कृष्णा अचानक घर से गायब हो गया। जब युवती ने ससुराल वालों से पूछताछ की तो उन्होंने जानकारी देने के बजाय उसे ही घर से निकाल दिया। लाचार युवती तिर्वा स्थित अपने मायके पहुंची, लेकिन मां ने भी घर का दरवाजा बंद कर लिया और अंदर आने से रोक दिया। ठिकाना न मिलने पर पीड़िता मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची। पति की तस्वीर हाथ में लेकर वह डीएम और एसपी दफ्तर गई और रोते हुए अधिकारियों से पति की तलाश कराने की गुहार लगाई। युवती ने बताया कि कृष्णा शादी से पहले हमेशा साथ निभाने का वादा करता था। अब वह कहां गया, इसकी जानकारी उसे नहीं है। युवती का कहना है कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है और सिर्फ पति की तस्वीर ही उसके पास सबूत के तौर पर है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *