ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर मंगलवार को गुरसहायगंज कस्बे में यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया। क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियंका बाजपेई व प्रभारी यातायात रवि शंकर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में टीएसआई अरशद अली ने जीटी रोड, पूर्वी बाईपास, पीडब्ल्यूडी तिराहा व रामगंज तिराहा पर अभियान की कमान संभाली। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 30 वाहन चालकों के चालान किए गए। इनमें नो पार्किंग में खड़े भारी वाहन, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट तथा मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाने जैसी गलतियां शामिल रहीं। टीएसआई अरशद अली ने बताया कि सड़क हादसों में सबसे अधिक मौतें सिर में चोट लगने से होती हैं, इसलिए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य है। उन्होंने हिदायत दी कि बिना फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र वाले वाहन सड़क पर न उतारे जाएं, अन्यथा चालान व वाहन सीज की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिन वाहनों के परमिट कन्नौज जनपद के नहीं हैं, वे अपने-अपने जनपद में ही संचालित किए जाएं।
अभियान में आरक्षी सरोवर व पीआरडी जवान वीरेंद्र समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *