ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
मुजीब खान

शाहजहांपुर /तिलहर नगर की सुप्रसिद्ध दरगाह हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां मोहल्ला बच्चा कटरा से प्रतिवर्ष ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी 5 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे निकाला जाएगा जो दरगाह से प्रारंभ होकर आर्य समाज होते हुए अस्पताल रोड पुराना रोडवेज से मौजमपुर, पीर ग़ैब तालाब से होकर, पक्का कटरा, दिलाज़ाक, चोटिया बाजार, कांकर, नीतगंजा, हिंदू पट्टी, ज़ैरबरगद, तिराहा, होकर कच्चा कटरा में समाप्त होगा जुलूस ए मोहम्मदी की सदारत शहर इमाम मोहम्मद सुआलेह उर्फ सदन मियां एवं नेतृत्व शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम करेंगे और क़यादत दरगाह शमशेर अली के सज्जादा नशीन सैयद इफ्तेखार अली करेंगे और जुलूस की व्यवस्था अपनी अपनी अंजुमन की इमाम हाफिज उबेद रज़ा, हाफिज सोहेल रजा, सोहेल मियां, हाफिज साजिद खान, कारी इदरीश रजा, हाफिज नसीम, हाफिज अकील, हाफिज फहीम, हाफिज वाजिद, हाफिज रेहान, हाफिज जाहिद, हाफिज ग़ुलाम अहमद रज़ा, करेंगे जुलूस में तकरीर मौलाना जुबेर अहमद, मुफ्ती याद अली, कारी गुलाम अहमद रजा, करेंगे जुलूस के आयोजक इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने सभी लोगों से अपील की है की जुलूस में सभी अंजुमन अपने-अपने इलाके की शिरकत करें और पैगंबर इस्लाम की 1500 यौमे पैदाइश को मनाएं एक दूसरे को मुबारकबाद दें।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *