ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नैनीताल रोड बरहैंनी से बाजपुर तथा मुंडिया तिराहा दोराहा सड़क में खड्डे पड़ गए हैं लगातार बाजपुर के लोग खड्डों की मरम्मत करने के लिए लोक निर्माण विभाग से मांग कर रहे थे। सत्ता पक्ष के नेताओं तथा अधिकारियों ने भी सड़क के खड्डों की मरम्मत के लिए काफी प्रयास किये। आखिरकार लोक निर्माण कुंमकरण की नींद से जाग गया। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा भगत चौक स्थित सड़क के खड्डों की रिपेयरिंग कार्य प्रारंभ कर दिया। सड़क में खड्डे होने की वजह से दुर्घटनाएं घट रही थी और धूल उड़ रही थी जिसे व्यापारिक काफी परेशान हो रहे थे। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा इन खड्डों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ होने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली।