ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: विश्व चैंपियन एवं मुख्य फार्मेसी अधिकारी उप जिला चिकित्सालय बाजपुर मे कार्यरत दलजीत सिंह गौराया द्वारा पुलिस लाइन रुद्रपुर मे आर्म रेसलिंग का ट्रायल बेहतर तरीके से संपन्न कराया। गौराया ने बताया की 24वी प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस कुश्ती कलस्टर (कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग,आर्म रेसलिंग) ट्रायल 26 एवं 27 अगस्त 2025 को पुलिस लाइन रुद्रपुर मे करवाया गया, जिसमे 13 जनपदों एवं 7 पी.ए.सी, आई.आर.बी, एस.डी.आर.एफ, जी.आर.पी आदि की कूल 20 टीमों ने हिस्सा लिया!
श्री गौराया ने बताया की जीतने वाले खिलाड़ी अगले महीने 20 से 24 सितम्बर 2025 को मधुबन हरयाणा मे होने वाली 74वी आल इंडिया रेसलिंग कलस्टर मे भाग लेंगे।
श्री गौराया ने बताया की 2022 मे पहली बार आर्म रेसलिंग को उत्तराखंड पुलिस गेम्स मे शामिल किया गया था, तब से लगातार चार सालो से श्री गौराया की अगुवाही मे उत्तराखंड पुलिस आर्म रेसलिंग गेम्स करवाये जा रहे है।
श्री गौराया ने बताया की मुकेश पाल (चीफ कोच आल इंडिया पुलिस ) के अथक प्रयासों से ही आर्म रेसलिंग गेम्स पुलिस गेम्स मे शामिल हुआ!
उत्तराखंड पुलिस आर्म रेसलिंग गेम्स की जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निर्वहन करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मड़िकान्त मिश्र, एस.पी. क्राइम रुद्रपुर उधम सिंह नगर निहारिका तोमर, एस.पी. सिटी रुद्रपुर उत्तम सिंह नेगी, सी.ओ रुद्रपुर डी. आर. वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक इंचार्ज पुलिस लाइन रुद्रपुर यशवंत पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.पी.डी गुप्ता, रेडियोलॉजीस्ट डॉ. विनय यादव, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रीना सिंह, फार्मेसी अधिकारी मुकेश कुमार एवं श्रीमती मनु राही सहित अनेक गणमान्य नागरिकों और खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *