ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर,जुबैदा खातून पत्नी इरफान निवासी ग्राम रम्पुरा शाकर की तहरीर पर अभियुक्तगण बनाम् असगर अली पुत्र अफसर अली रेशमा पत्नी असगर अली निवासीगण ग्राम रम्पुरा शाकर के खिलाफ धारा 175 (3) बी.एन.एस.एस, मुकदमा दर्ज किया गया।ग्राम रम्पुरा शाकर जुबेदा खातून ने बताया 06 जुलाई.2025 समय शाम 4 बजे मोहर्रम के मौके पर ग्राम रम्पुरा शाकर में ही रह रही मेरी बेटी हसीना पत्नी इकरार मेरे घर आयी हुई थी, थोड़ी देर बाद हसीना गांव के ही भूरा की परचून की दुकान से सामान लेने गयी, सामान लेकर हसीना वापस घर आ रही थी। मेरे घर के सामने रहने वाला असगर अली पुत्र अफसर अली शराब पिये हुआ था। असगर अली हसीना की तरफ अश्लील इशारे करते हुए कहने लगा कि मेरी जान आज बहुत अच्छी लग रही है इतना कहते हुए असगर अली ने बुरी नियत से हसीना का हाथ पकड़ लिया और हसीना के साथ अश्लील हरकते करने लगा, हसीना हाथ छुड़ाकर घर में आ गयी तथा सारी बात बतायी।घर से बाहर जाकर कर असगर अली का विरोध किया तो असगर अली ने मां बहन की गन्दी गन्दी गाली गलोच करते हुए लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया तथा देख लेने की धमकी दी। शाम 6:30 बजे असगर अली व उसकी पत्नी रेशमा हाथों में डण्डे लेकर अपनी बेटी कशिश के साथ घर के अन्दर घुस आया और आते ही असगर अली व रेशमा हसीना के साथ आते ही जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिसमें हसीना बेटी शकीना के सिर में लगा जिससे शकीना का सिर फट गया तथा रेशमा का डण्डा कशिश को लगा शोर मचाने पर यह लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *