विकासखंड के 10 ग्राम प्रधानों ने नहीं ली शपथ

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: विकासखंड के नवनिर्वाचित 59 ग्राम प्रधानों में से 49 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली जिसमें 10 ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए। विकासखंड अधिकारी शेखर जोशी ने बताया 28 अगस्त को ग्राम प्रधानों की बोर्ड की बैठक होगी। विकासखंड अधिकारी शेखर जोशी ने 49 ग्राम प्रधानों को गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया ग्राम प्रधानों को उनके वस्ते एवं चार्ज दे दिए गए हैं। इसके साथ ही (आज) ग्राम प्रधानों की बोर्ड की बैठक होगी जिसमें सभी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को लेकर चर्चा एवं रूपरेखा तैयार की जाएगी। ग्राम पंचायतो के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इस मौके पर रघुवीर सिंह रिककी, लक्ष्मी देवी,इरम जहां,माया देवी,पार्वती, अंजलि रानी,इशरत जहां,नैना कुमारी,नेहा,हरवती,रश्मि दिवाकर आदि मौजूद थे।