ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद निवासी वृद्ध महिला सुनीता पत्नी व्रजपाल की अचानक हालत बिगड़ गयी। परिजन सीएचसी लाये जहाँ उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन उसका शव घर ले गए जहाँ शव को देख कोहराम मच गया।