आज़मगढ़-

पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के आदेशानुसार तथा एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी के निर्देशन में जिलेभर में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन अतुल कुमार यादव, टीएसआई कन्हैया प्रसाद यादव और हेड कांस्टेबल ललित कुमार ने जनपद के शहरी इलाकों में स्थित पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बलरामपुर और आईटीआई स्कूल के पास पेट्रोल पंपों पर पहुंचे वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। अधिकारियों ने पेट्रोल पंप मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना हेलमेट के किसी भी दोपहिया चालक को पेट्रोल न दिया जाए।
अभियान के मौके पर मौजूद बाइक सवारों को जागरूक करते हुए अधिकारियों ने कहा कि हेलमेट जीवन की ढाल है और सड़क हादसों में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।अधिकारियों ने जनता से अपील की—यातायात नियमों का पालन करें।स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। बिना हेलमेट वाहन न चलाएं।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यह पहल सड़क हादसों को कम करने और लोगों की अनमोल जान बचाने के उद्देश्य से की जा रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *