रिपोर्ट संजीव सक्सेना

फर्रुखाबाद-

फर्रुखाबाद सरकारी महकमों में भी नटवरलालो की कमी नहीं है स्वास्थ्य विभाग में एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है जहां एक अर्पित सिंह नाम पर 6, अलग-अलग जनपदों में नौकरी हो रही है मजे की बात यह है अभी तक वेतन के
नाम पर करोड रुपए भी निकाला जा चुका है और विभाग को भनक तक नहीं लगी अब मामला मीडिया के पास आने पर विभाग में हड़कंप
मच गया है सीएमओ ने मामले को कमेटी बनाकर जांच किये जाने के आदेश दिए हैं दरअसल 2016, में
स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे टेक्निशियन के पद पर प्रताप नगर सी 22 शाहगंज निवासी अर्पित सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह जन्म तिथि 12 जून 1989, बताकर 25 मई 2016 को भर्ती हुए थे पता चला कि अर्पित कुमार की हाथरस, रामपुर, बांदा, बदायूं, बलरामपुर में भी अर्पित कुमार पुत्र अनिल कुमार सिंह के नाम से एक्स-रे टेक्निशियन के पद पर तैनात है अर्पित को मूल तेनाली
फर्रुखाबाद के सीएचसी मोहम्मदाबाद में एक्स-रे टेक्निशियन के पद पर हैं। बीते लगभग एक साल पूर्व अर्पित को सीएचसी शमशाबाद में एक्स-रे टेक्निशियन के पद पर अटैच किया गया था शमशाबाद के सीएचसी प्रभारी सरवर इकबाल सिद्दीकी ने बताया कि अर्पित बीते 24 अगस्त से ड्यूटी पर नहीं आया है
क्या बोले जिम्मेदार फरुखाबाद के मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर अवनेंद्र कुमार ने बताया कि अर्पित सिंह मामले की जांच के लिए तीन चिकित्सकों की एक कमेटी बनाई गई है कमेटी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सर्वेश कुमार यादव उपमुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर आरसी माथुर व डाक्टर दीपक कटारिया को
लगाया गया है कमेटी अगले तीन दिनो में मामले में रिपोर्ट देगी रिपोर्ट के बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *