रिपोर्ट विरेंद्र तोमर /

बागपत/ समाजवादी पार्टी कार्यालय परिसर में गुरुवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव ने की, संचालन समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। आयोजित सम्मान समारोह में जनपद के पाँच शिक्षकों को “समाजवादी शिक्षक रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों मे अरुण मलिक, सत्येंद्र मोगा,प्रदीप जाटव, सलीम अहमद और प्रमोद धामा शामिल रहे। वक्ताओं ने डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें महान दार्शनिक, शिक्षक और विद्वान बताया। शिक्षक राष्ट्र निर्माण की धुरी हैं और समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में उनकी भूमिका सर्वोपरि होती है।
कार्यक्रम के दौरान मोमिना के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव ने सभी का पुष्प भेंट कर स्वागत किया और कहा कि महिलाओं के जुड़ने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी,इस अवसर पर प्रदेश सचिव समाजवादी शिक्षक सभा नगेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, निजात खान, काला विधूड़ी, राहुल यादव, जितेंद्र यादव, दीपक गुर्जर, शाहरुख, महबूब मलिक, कविता गोस्वामी, मेहदी हसन समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।