रिपोर्ट विरेंद्र तोमर /

बागपत/ राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज उज्जवल ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आते हुए जिलाधिकारी अस्मिता लाल को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा। यह राशि जिला प्रशासन के राहत कोष में जमा की जाएगी।
डीएम कार्यालय में चेक सौंपते समय धीरज उज्जवल ने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चौधरी जयंत सिंह से मिली है। जयंत सिंह ने अपील की है कि वर्तमान समय की भयंकर बाढ़ से प्रभावित जनता की मदद के लिए सभी सक्षम कार्यकर्ता व समाजसेवी आगे आएं।
जनपद की हजारों बीघा भूमि पर यमुना का पानी भर गया है। किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं और कई लोगों के मकान भी ढह गए हैं। इस भीषण स्थिति को देखते हुए हर संभव मदद की आवश्यकता है।जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने धीरज उज्जवल के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह अत्यंत सराहनीय सामाजिक कार्य है और ऐसे प्रयासों से पीड़ितों को राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी धीरज उज्जवल ने सेना के मनोबल को बढ़ाने हेतु राहत कोष में आर्थिक सहयोग किया था। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने लगातार सहायता प्रदान की थी। इस मौके पर राजू तोमर सिरसली, सुभाष नैन, रविन्द्र हट्टी और गौरव तोमर भी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *