रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बड़ौत।कोताना रोड स्थित चौधरी केहर सिंह एजुकेशन ट्रस्ट में शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य यज्ञशाला की स्थापना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यज्ञशाला का शुभारंभ करते हुए समाज से महर्षि दयानंद सरस्वती की विचारधारा अपनाने का आह्वान किया। राज्यपाल ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने शिक्षा, सत्य और सुधार का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके सिद्धांतों पर चलकर ही सामाजिक समरसता और प्रगति संभव है। यज्ञशाला स्थापना से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति दी।
कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ. मनीष तोमर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, प्रधानाचार्य अरविंद शास्त्री, प्रधानाचार्य सपना शर्मा, प्रो. सुरेंद्र पाल आर्य, कपिल आर्य और अन्नु चौधरी ने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन रवि शास्त्री ने किया। इस मौके पर आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र पाल वर्मा, समाजसेवी नरेंद्र त्यागी, पूर्व राज्य मंत्री ओमवीर तोमर, डॉ. शरद अग्रवाल, डॉ. गीतांजलि, प्रेम सिंह, धर्मपाल त्यागी, सुशील राणा (प्रधान, जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत) सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को भव्य बनाने में 121 गांवों के प्रतिनिधियों और पांच राज्यों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। अनुमान के अनुसार करीब ढाई हजार लोगों ने इस ऐतिहासिक क्षण को अपनी उपस्थिति से खास बना दिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *