रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव जौरा निवासी प्रयागदास (55) को बुखार आ रहा था उनका नगर के एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां इलाज चल रहा था। लेकिन उनकी अचानक हालत बिगड़ गयी परिजन सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर विपिन कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर सुन परिवार मे कोहराम मच गया वहीं परिजनों ने प्राइवेट डॉक्टर पर आरोप लगाया परिजनों का कहना था कि मृतक को बहुत तेज बुखार था और मृतक ठण्ड से कांप रहा था फिर भी उस प्राइवेट डॉक्टर ने बोतल लगा दी। और तभी से उनकी हालत बिगड़ गयी। परिजन अधेड का शव घर ले गए। सीएचसी से मेमो कोतवाली भेज दिया गया।